Prime Minister Narendra Modi has reached the city of Houston in the US state of Texas. Preparations for the community event 'Howdy Modi' held in Houston in honor of Prime Minister Narendra Modi are almost complete. PM Modi will address the Howdy Modi program in Houston on Sunday. On reaching Houston, citizens of the Indian community also strongly welcomed PM Modi. Prime Minister Narendra Modi has stayed at the Hotel Post Oak.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में ह्यूस्टन में आयोजित सामुदायिक समारोह 'हाउडी मोदी' की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी रविवार को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। ह्यूस्टन पहुंचने पर भारतीय समुदाय के नागरिकों ने भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस होटल पोस्ट ओक में रुके हैं। उसके बाहर बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग उनके स्वागत में हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे थे।
#topnews #bignews ##breakingnews #Kashmir #UNHRC #HOWDYMODI